नई दिल्ली। करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट शोरूम में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। चार मंजिला इस इमारत में कपड़े और किराना सामग्री का व्यवसाय होता है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू हुआ।
शोरूम पदम सिंह रोड पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले दूसरी मंजिल पर लगी थी, लेकिन थोड़ी ही देर में वह तीसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर तक फैल गई।
दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े छह बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। राहत व बचाव कार्य देर रात तक जारी था।