खालिस्तानी प्रदर्शन किराए के एजेंडे का हिस्सा: केंद्रीय मंत्री पुरी

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कनाडा में प्रस्तावित G7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थक तत्वों की हालिया गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इन प्रदर्शनकारियों को ‘किराए के एजेंट’ बताते हुए कहा कि इन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है।

सोमवार को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरी ने कहा कि हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी एक पड़ोसी देश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें वहां से फंडिंग नहीं मिली। उन्होंने कहा, “ये लोग केवल पैसों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।”

ऊर्जा क्षेत्र में भारत की स्थिति मज़बूत

ईरान-इज़राइल संघर्ष के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल व गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच, पुरी ने भरोसा दिलाया कि भारत के पास पर्याप्त ऊर्जा भंडार मौजूद है। उन्होंने बताया, “हमारी ऊर्जा स्थिति सुदृढ़ है। घरेलू उत्पादन में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। 2014 में बायोफ्यूल का मिश्रण जहां 1.4% था, वह अब 20% तक पहुंच चुका है।”

जल्द सड़कों पर होंगी हाइड्रोजन से चलने वाली बसें

केंद्रीय मंत्री ने भारत की हरित ऊर्जा नीति में हो रही प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भविष्य के ईंधन के रूप में पहचाने जाने वाले ग्रीन हाइड्रोजन को अब व्यवहार में लाया जा रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पानीपत रिफाइनरी के लिए ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना हेतु निविदा जारी की है और निकट भविष्य में हाइड्रोजन से चलने वाली बसें भी सड़कों पर दौड़ेंगी।

G7 सम्मेलन की पृष्ठभूमि

पुरी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कनाडा के रॉकी पर्वतीय क्षेत्र में G7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की शिखर बैठक आयोजित होने जा रही है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी भी प्रस्तावित है। सम्मेलन पर जहां इज़राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर है, वहीं अमेरिका की ओर से जारी व्यापार युद्ध का विषय भी चर्चा का केंद्र रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here