नई दिल्ली के कालिंदी कुंज क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है, जो जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2 की खड्डा कॉलोनी में रहता था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के नगला खेमकरण गांव का निवासी था। दिल्ली में वह अपने साथियों के साथ इमारतों में वायरिंग का कार्य करता था।
घटना की सूचना मिलते ही कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित किया।
सुरक्षा उपायों में लापरवाही का आरोप
पुलिस को दिए बयान में मृतक के साथियों ने बताया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, और मजदूरों को जरूरी सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। हादसे के समय भी कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी।
मामला दर्ज, आरोपी फरार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 290/106(1)/3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हादसे के बाद से ठेकेदार और इमारत के मालिक मौके से फरार हैं।
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें हिरासत में लिए जाने की उम्मीद है।