मॉडल टाउन में नौकरानी ने उड़ाए लाखों, 48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में 12 जून को हुई एक बड़ी चोरी की घटना में घरेलू सहायिका द्वारा 30 लाख रुपये नकद और एक आईफोन चुराने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में महज दो दिन के भीतर सफलता पाते हुए 23 लाख रुपये से अधिक की रकम और चोरी गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। इस चोरी के सिलसिले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर-पश्चिम जिले की AATS यूनिट और मॉडल टाउन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले की साजिशकर्ता रजनी नाम की युवती को पकड़ा गया है, जो कि एलएलबी की छात्रा है। उसके साथ 19 वर्षीय शिल्पी भी शामिल थी, जिसने ‘तनवीर कौर’ के नाम से फर्जी पहचान बनाकर डॉक्टर अनिल के घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम हासिल किया और चोरी को अंजाम दिया। तीसरी महिला आरोपी नेहा सहारनपुर की रहने वाली है।

12 जून को चोरी की सूचना पुलिस को PCR कॉल के माध्यम से मिली थी, जिसके बाद तेजी से जांच शुरू की गई। शिल्पी और रजनी की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर नेहा को सहारनपुर से पकड़ा गया। उसके पास से 50,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस की प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिले हैं कि तीनों महिलाओं का यह पहला आपराधिक प्रयास था, जो जल्दी धन कमाने की लालच में किया गया। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इनका संबंध किसी गिरोह से तो नहीं है। साथ ही, इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन की जा रही है।

यह घटना आम लोगों के लिए एक चेतावनी है कि घरेलू सहायकों को रखने से पहले उनकी पूरी जानकारी जुटाना और पुलिस वेरिफिकेशन कराना बेहद ज़रूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here