रिश्ते की आड़ में हत्या: नेहा की मौत के आरोप में तौफीक गिरफ्तार

दिल्ली के ज्योति नगर में एक युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी तौफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि तौफीक ने 5वीं मंजिल से नेहा को धक्का देकर उसकी हत्या की। वहीं, आरोपी पक्ष इस आरोप को नकारते हुए उलटे नेहा पर ही दबाव डालने के आरोप लगा रहे हैं।

मृतका नेहा के परिजनों ने बताया कि तौफीक पिछले तीन सालों से उनके घर आना-जाना करता था और नेहा उसे भाई मानती थी। हर रक्षाबंधन पर वह उसे राखी भी बांधती थी। परिजनों का कहना है कि तौफीक ने जबरन शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था, जिससे नेहा परेशान थी। इसी तनाव के चलते उसने नेहा की हत्या की।

घटना की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे उत्तर प्रदेश के टांडा कस्बे से गिरफ्तार किया। पुलिस तौफीक को अपने साथ दिल्ली लेकर पहुंची है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

विवाद के बीच धक्का लगने से हादसा: आरोपी पक्ष की सफाई

वहीं, आरोपी तौफीक के भाई निजाम ने दावा किया कि नेहा और तौफीक के बीच प्रेम संबंध थे और घटना के दिन तौफीक 60 हजार रुपये की वसूली के लिए नेहा के घर गया था, जो उनकी मां से लिए गए थे। बातचीत के दौरान विवाद हुआ और इसी झड़प में धक्का-मुक्की के दौरान नेहा ऊपर से गिर गई।

तौफीक के परिवार का कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है और पुलिस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

प्रेम प्रसंग और झगड़े की ओर इशारा करती है प्रारंभिक जांच

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दोनों के बीच करीबी संबंधों की बात सामने आई है। बताया गया है कि तौफीक की सगाई के बाद दोनों में विवाद बढ़ गया था। पुलिस का अनुमान है कि झगड़े के दौरान ही नेहा को ऊपर से धक्का दिया गया।

फिलहाल, मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here