नरेश बाल्यान मकोका मामला: दो आरोपियों की जांच अवधि बढ़ी

राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व विधायक नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले में दो आरोपियों साहिल उर्फ पोली और विजय उर्फ कालू के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 11 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 5 मई 2025 को होगी। कोर्ट ने नरेश बाल्यान सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को भी अगली तारीख तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि नरेश बाल्यान को मकोका मामले में 4 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भाजपा ने नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बाल्यान के बीच बातचीत थी। भाजपा ने नरेश बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था।

नरेश  बाल्यान का राजनीतिक सफर 
नरेश बाल्यान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रह चुके हैं। साल 2015 में उन्होंने इस सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आप के गठन के पहले से ही नरेश बाल्यान राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर निगम की सियासत से शुरू हुआ। पहले ये कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। 2012 निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नरेश बाल्यान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हुए। साल 2014 में बाल्यान  आप में शामिल हुए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here