दिल्ली मेट्रो में अकसर वायरल वीडियो सुर्खियाँ बटोरते हैं—कभी डांस, कभी झगड़े और कई बार असामान्य घटनाओं को लेकर। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि महिला कोच में सांप देखा गया। वीडियो में यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।
इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जैसे ही सांप की मौजूदगी का शक हुआ, महिलाओं में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों ने सीटों पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया, तो किसी ने इमरजेंसी बटन दबा दिया। कई महिलाएं डर के कारण चीखती और इधर-उधर भागती दिखाई दीं।
डीएमआरसी ने दी सफाई
वायरल वीडियो के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि सूचना मिलते ही ट्रेन को तत्काल अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर रोका गया और पूरी ट्रेन को खाली कराया गया।
इसके बाद ट्रेन को डिपो भेजा गया, जहां तकनीकी टीम ने फुटेज और कोच की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान किसी सांप के मिलने की पुष्टि नहीं हुई, हालांकि एक छोटी छिपकली जरूर दिखाई दी।
डीएमआरसी ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया है और आग्रह किया है कि यदि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना होती है तो उसकी तुरंत सूचना मेट्रो स्टाफ को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।