दिल्ली के निजामुद्दीन से छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की सूचना फोन पर दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल हरकत में आते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और ट्रेन की गहन जांच शुरू की गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।