मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उनकी अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज, सरकार और पुलिस को एकजुट होकर काम करना होगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में दिल्ली पुलिस ने अब तक नशे के कारोबार में लिप्त 1100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ केस दर्ज कर जब्त की गई नशीली दवाओं को नष्ट किया गया। सीएम ने कहा कि यदि सभी मिलकर एक टीम की तरह प्रयास करें, तो नशे की इस समस्या से समाज को पूरी तरह मुक्त किया जा सकता है।