मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लिए बारिश और बादलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार दोपहर को नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में अभी भी घने बादल छाए हुए हैं।
तीन दिन का येलो अलर्ट, लेकिन बारिश नदारद
पिछले तीन दिनों के लिए जारी येलो अलर्ट के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हुई, जिससे लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर संकेत दिए कि दिल्ली में मानसून आने के लिए हालात अनुकूल बने हुए हैं और एक-दो दिनों में बारिश की शुरुआत संभव है। विभाग ने 29 जून तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।
सोमवार को भी राजधानीवासियों को रविवार की तरह उमस का सामना करना पड़ा। दिनभर बादल और धूप के बीच आंख-मिचौली चलती रही। लोदी रोड के आसपास कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे नमी और ज्यादा बढ़ गई।
उमस और तापमान ने बढ़ाई मुश्किल
पूरे शहर में लोग बारिश के इंतजार में हैं। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर की अधिकतम आद्र्रता 89 प्रतिशत रही और शाम 5:30 बजे तक 4.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।