दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब दो बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। आसमान में घने बादलों ने दस्तक दी और तेज हवाएं चलने लगीं। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई और वातावरण को सुहावना बना दिया।
गुरुग्राम में तापमान में गिरावट
गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू हुई। इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। शहर के कई इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही थी।
अगले कुछ दिन और राहत
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 2 से 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना है।
नोएडा और फरीदाबाद में भी बदला मौसम
दोपहर बाद नोएडा और फरीदाबाद में भी तेज हवाओं के साथ मौसम ने करवट ली। बिजली की गड़गड़ाहट के बाद हुई बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को सुकून दिया। तापमान में गिरावट के चलते शहर की फिज़ा में ताजगी घुल गई और लोगों के चेहरे खिल उठे।