वीकेंड लुटेरे गिरफ्तार: गुरुग्राम के होटल में शेफ, दिल्ली में करते थे लूटपाट

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एंटी स्नेचिंग सेल ने गुरुग्राम स्थित एक होटल में काम करने वाले दो सगे भाइयों को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सप्ताह के अंत में दिल्ली पहुंचकर मोबाइल और पर्स लूटते थे और फिर वापस अपनी नौकरी पर लौट जाते थे।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान राजेंद्र उर्फ राजू सुनार और अंकित सुनार के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से नेपाल के लुंबिनी क्षेत्र के निवासी हैं और वर्तमान में गुरुग्राम में शेफ के रूप में कार्यरत हैं। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 9 जून को वसंत कुंज (दक्षिण) थाने में नरेश चौधरी नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, 8 जून की रात जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी फोर्टिस अस्पताल के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और पर्स लूट लिया। उसी रात किशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अन्य महिला ने भी इसी तरह की वारदात की शिकायत दी थी।

इन घटनाओं की जांच जब एंटी स्नेचिंग सेल को सौंपी गई, तो टीम ने घटना स्थल के आसपास के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर दोनों आरोपियों को चिन्हित किया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनकी पहचान छिपी रह सके। पुलिस अब दोनों से और मामलों में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here