अंबाला: सीएम सैनी ने अनिल विज से की मुलाकात, जाना हाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार दोपहर अंबाला छावनी पहुंचे और राज्य के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने अनिल विज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस मौके पर मंत्री विज ने मुख्यमंत्री को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।

मुख्यमंत्री के आगमन पर शास्त्री कॉलोनी स्थित मंत्री के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री के भाई राजिंद्र विज, कपिल विज, सेवानिवृत्त विंग कमांडर एसडी विज, गौरव विज, शुभम विज सहित परिवार के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक महीने पहले लगी थी चोट, फिर भी निभा रहे थे दायित्व

बताया गया है कि मंत्री अनिल विज के पांव में करीब एक माह पूर्व चोट लगी थी, इसके बावजूद उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन जारी रखा। वे न केवल सचिवालय और विभागीय बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे, बल्कि अंबाला छावनी में बाढ़ प्रबंधन की समीक्षा के लिए सात घंटे तक मौके पर मौजूद रहकर अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।

हालांकि बढ़ते दर्द के चलते उन्होंने हाल ही में जांच कराई, जिसमें पांव के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन पूर्ण विश्राम की सलाह दी है। वर्तमान में वे चिकित्सकीय देखरेख में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here