अंबाला: इलाज के दौरान किशोर की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

अंबाला के महेश नगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में 17 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। दुखी परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

मृतक की पहचान पटियाला जिले के घग्गर गांव निवासी साहिब सिंह के रूप में हुई है। वह बीते 13 जून को एक सड़क हादसे में घायल हुआ था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए महेश नगर स्थित केडी अस्पताल लाया गया। परिजनों के अनुसार साहिब के चेहरे और कोहनी में चोटें आई थीं। प्रारंभिक इलाज के बाद वह सामान्य अवस्था में था और परिजनों से बातचीत भी कर रहा था। सोमवार रात को कोहनी की सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उसे गलत इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और स्थिति को शांत करवाया। पुलिस ने डॉक्टरों और स्टाफ को सुरक्षा मुहैया कराई।

जांच शुरू, पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से

महेश नगर थाना पुलिस ने मृतक के दादा और पूर्व सरपंच करनैल सिंह की शिकायत के आधार पर संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। परिजनों की मांग पर किशोर के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड से कराया गया है।

इस संबंध में एएसआई सुशील ने बताया कि किशोर की मौत की परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है और निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल प्रशासन का पक्ष

केडी अस्पताल के संचालक डॉ. सुश्रुत शर्मा ने कहा कि किशोर की मौत बेहद दुखद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उस समय ऑपरेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, वे सभी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here