नूंह से गिरफ्तार एटीएम लुटेरों का दंपती, महाराष्ट्र में दे चुके हैं वारदातों को अंजाम

हरियाणा के नूंह जिले से महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे दंपती को गिरफ्तार किया है जो किराये के मकान में रहते हुए अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह का संचालन कर रहा था। पकड़े गए आरोपियों में यूसुफ और उसकी पत्नी सीमा शामिल हैं, जो लंबे समय से नूंह में रहकर अपने नेटवर्क को चला रहे थे। दोनों को नूंह की अदालत में पेश किया गया, जहां से महाराष्ट्र पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ पुणे ले गई।

इंडसइंड बैंक के एटीएम को निशाना बना चुका गिरोह

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के देहु रोड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वहाब शेख के मुताबिक, 23 मार्च को यूसुफ के गिरोह ने देहु रोड स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की। गिरोह में यूसुफ की पत्नी सीमा के अलावा आजाद, मुस्तफा, मुस्तकीम और ड्राइवर वारिस शामिल थे। सभी आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही मशीन काटने की कोशिश की गई, सायरन बज उठा और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुस्तफा और मुस्तकीम को मौके से दबोच लिया, जबकि सीमा और अन्य आरोपी भाग निकले।

गिरोह का मास्टरमाइंड यूसुफ पहले भी रहा है सक्रिय

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का मुख्य संचालक यूसुफ है, जो पहले भी इसी क्षेत्र में एटीएम काटने की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसी जानकारी के आधार पर नूंह में दबिश देकर यूसुफ और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। चार महीने पहले भी गिरोह ने एक एटीएम को काटकर करीब 14 लाख रुपये की नकदी उड़ाई थी।

नई पहचान के साथ रचाई शादी, बदली पहचान

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि सीमा मूल रूप से पुणे की निवासी है और मुंबई-पुणे के बीच उसका आना-जाना लगा रहता था। मुंबई में यूसुफ से मुलाकात के बाद दोनों ने शादी की और सीमा ने अपनी पहचान बदलकर ‘शबनम’ नाम रख लिया। दोनों ने नूंह में आकर किराये पर रहना शुरू किया और वहीं से एटीएम लूट का गिरोह खड़ा कर लिया। इस गैंग में यूसुफ का बहनोई आजाद भी शामिल हुआ।

अन्य राज्यों में भी हो सकती है गैंग की सक्रियता

जांच एजेंसियों को संदेह है कि यह गिरोह हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे अन्य राज्यों में भी सक्रिय रहा है। पूछताछ के बाद कई और नाम सामने आने की संभावना है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इस नेटवर्क की जानकारी संबंधित राज्यों को भी दी जा रही है।

पेशी के बाद पुणे रवाना किए गए आरोपी

गिरफ्तार दंपती को अदालत में पेश करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस उन्हें अपने साथ पुणे ले गई। गिरोह की गतिविधियों की व्यापक जांच जारी है, और अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई अन्य एटीएम लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here