हरियाणा के नूंह ज़िले में नेशनल हाईवे-248 पर घासेड़ा गांव के समीप गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा टल गया। रफ्तार पकड़े बोलेरो वाहन के डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन बेकाबू होकर सड़क पर कई बार पलटा और अंत में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ा। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी चार से पांच बार हवा में उछलती नजर आई। गनीमत रही कि वाहन में सवार तीनों यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलटी मारती है और तेज धमाके के साथ सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराती है। वीडियो देखकर यह दृश्य किसी फिल्मी एक्शन सीन से कम नहीं लगता। हादसे के समय ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों ने समय रहते छलांग लगाकर खुद को सुरक्षित कर लिया।
बोलेरो का नियंत्रण खोया, डिवाइडर से टकराकर पलटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार शाम लगभग साढ़े छह बजे बोलेरो वाहन नूंह की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। जब वह घासेड़ा गांव के पास पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद बोलेरो कई पलटियां खाते हुए ट्रैक्टर से जा भिड़ी। सीसीटीवी फुटेज में यह भी नजर आता है कि हादसे से कुछ सेकंड पहले बोलेरो ने एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक किया था, जिसके तुरंत बाद वाहन असंतुलित हो गया।
ससुराल जा रहे थे बोलेरो सवार
हादसे के वक्त बोलेरो में सवार तीन लोग पुन्हाना खंड के तेड गांव के निवासी थे और रेवासन स्थित ससुराल जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और तीनों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वीडियो में स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ते नजर आए। लोग इस दुर्घटना को देखकर यही कह रहे हैं—”मौत बस छूकर निकल गई।”
फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं और पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है।