फरीदाबाद में डिलीवरी बॉय पर हैवानियत, बेरहमी से पिटाई के बाद की शर्मनाक हरकत

हरियाणा के फरीदाबाद के सेहतपुर क्षेत्र में एक फूड कंपनी के डिलीवरी बॉय के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। रविवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने युवक को पहले लगभग दो घंटे तक पीटा और फिर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर मारते हुए उसके शरीर पर पेशाब कर दिया।

घटना रात के वक्त उस समय घटी जब डिलीवरी बॉय सत्यम दुबे, जो सूर्या विहार पार्ट-2 का निवासी है, ऑर्डर पहुंचाने सेहतपुर नया पुल स्थित मानवी प्लेस गया था। उसी समय उसका मित्र विक्रांत भी ऑर्डर डिलीवर करने पहुंचा। ऑर्डर पूरा करने के बाद दोनों लौट रहे थे कि रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया।

सार्वजनिक स्थान पर की बर्बरता

सड़कों पर ही सत्यम के साथ मारपीट शुरू हुई। जब विक्रांत ने बीच-बचाव की कोशिश की तो भीड़ और बड़ी हो गई, और लगभग 15-20 लोगों ने दोनों को निशाना बनाया। विक्रांत किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद हमलावर सत्यम को पास के एक खाली प्लॉट में ले गए, जहां उसे तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। होश में लाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर पेशाब किया गया।

लूट के बाद फरार हुए आरोपी

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उससे पैसे भी छीन लिए। इस दौरान विक्रांत ने सत्यम के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जैसे ही पुलिस आने की भनक लगी, आरोपी मौके से फरार हो गए। सत्यम ने बताया कि हमलावर एक-दूसरे को लक्की, सुक्खी, हिमांशु, सन्नी, बॉबी, रोहन, दीपक, ऋषि और सल्लू जैसे नामों से बुला रहे थे।

तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक, बॉबी और धीरज नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पीड़ित सत्यम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here