एआई तकनीक से बनाया फर्जी अश्लील वीडियो, सांसद इकरा हसन से मांगी माफी

हरियाणा के नूंह जिले के दो युवकों ने उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक अश्लील वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप की मदद से तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद सांसद ने नाराजगी जाहिर की और कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो से संपर्क साधा। इसके बाद पंचायत के माध्यम से आरोपियों को बुलाकर माफी मंगवाई गई। इस पूरी घटना का माफीनामा वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

वीडियो बनाकर किया वायरल

जानकारी के अनुसार, नूंह के फिरोजपुर झिरका खंड स्थित गांव आमका के दो युवकों ने AI तकनीक का इस्तेमाल कर सांसद इकरा हसन की एक अश्लील वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो में एक युवक को सांसद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया।

पंचायत में कबूला आरोप, मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को सांसद इकरा हसन ने कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को इस मामले की जानकारी दी। रजिया बानो ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांव पहुंचकर पंचायत बुलाई और आरोपियों को तलब किया। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वीडियो उन्होंने AI ऐप की मदद से बनाई थी। इसके बाद दोनों ने कान पकड़कर पंचायत और समाज से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया।

सांसद ने दी माफी, वीडियो फिर हुआ वायरल

पंचायत के फैसले के बाद रजिया बानो ने सांसद से फोन पर पूरी घटना साझा की। समाज की ओर से माफी मांगने पर सांसद इकरा हसन ने दोनों युवकों को क्षमा कर दिया। हालांकि युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here