हरियाणा: अस्पताल में लापरवाही की हद पार, जिंदा महिला को मरा बता पोस्टमार्टम हाउस भेजा

फरीदाबाद (हरियाणा) के बीके अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को अस्पताल में चिकित्सकों ने एक महिला को जीवित होते हुए भी मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने महिला में जीवन के संकेत पाए, जिसके बाद उन्हें दोबारा ईसीजी के लिए आपातकालीन विभाग भेजा गया। दुर्भाग्यवश, थोड़ी देर बाद दोबारा जांच में महिला की मृत्यु की पुष्टि हो गई।

महिला की तबीयत पहले से थी खराब
मिली जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ की निवासी 40 से 42 वर्ष की महेंद्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। पहले उन्हें बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर बीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाने के बाद ईसीजी करने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शवगृह में मिलीं सांसें, फिर हुआ दोबारा परीक्षण
शवगृह के चिकित्सक ने जब महिला की जांच की तो उन्होंने पाया कि महिला की सांसें अभी चल रही हैं। यह देख वह चौंक गए और महिला को तुरंत इमरजेंसी वार्ड वापस भेज दिया गया। वहां दोबारा ईसीजी परीक्षण किया गया, जिसमें इस बार महिला की मृत्यु की पुष्टि हो गई।

अस्पताल प्रशासन का पक्ष
इस संबंध में बीके अस्पताल के आरएमओ डॉ. प्रशांत ने बताया, “महिला मृत अवस्था में थी, इसलिए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। हालांकि शवगृह में चिकित्सक को कुछ संदेह हुआ, जिस पर दोबारा ईसीजी करवाई गई, जिसमें महिला मृत ही पाई गई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here