हरियाणवी मॉडल सिम्मी चौधरी हत्याकांड: आरोपी बॉयफ्रेंड पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या मामले में उसका प्रेमी सुनील इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। आरोप है कि शीतल की गला रेतकर हत्या करने के बाद उसके शव को पानीपत की एक नहर में फेंक दिया गया। रविवार को पुलिस ने नहर से शीतल का शव और सुनील की कार बरामद की। फिलहाल पुलिस सुनील से पूछताछ कर रही है, हालांकि वह अब भी पुलिस को भटकाने की कोशिश कर रहा है। शीतल के शव का पोस्टमार्टम सोनीपत सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

गला रेतकर की गई थी हत्या

जानकारी के अनुसार, शीतल की लाश खरखौदा इलाके में खांडा और झरोठी गांव के बीच नहर से मिली। वह पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर मॉडल काम करती थी। पुलिस के अनुसार, शीतल के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, विशेषकर गले पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था।

आखिरी बार सुनील के साथ देखी गई थी शीतल

मतलौड़ा थाना अंतर्गत उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हत्या से पहले शीतल को आखिरी बार सुनील के साथ देखा गया था। नहर से सुनील की कार भी बरामद कर ली गई है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

होटल में हुई थी पहचान, रिश्ते में आई दरार

बताया जा रहा है कि शीतल और सुनील की मुलाकात करनाल के मॉडल टाउन स्थित होटल सुकून में हुई थी, जहां शीतल काम करती थी। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन जब शीतल को पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसने रिश्ता तोड़ दिया और नौकरी भी छोड़ दी।

शूटिंग के दौरान मारपीट का आरोप

शीतल की बहन नेहा के अनुसार, एक बार शूटिंग के दौरान सुनील वहां पहुंच गया और शीतल से मारपीट की। इस घटना के तुरंत बाद शीतल ने अपनी बहन को फोन कर जानकारी दी थी कि उसे गले पर गंभीर चोट लगी है। बातचीत के दौरान फोन कट गया और शीतल घर नहीं लौटी। इसके बाद नेहा ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

लगातार परेशान कर रहा था आरोपी

परिजनों का आरोप है कि रिश्ता टूटने के बावजूद सुनील शीतल को बार-बार तंग करता रहा और शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर दबाव बनाने के साथ हिंसा भी करता रहा। शीतल की मौत के बाद सुनील खुद अस्पताल में भर्ती हो गया, जिससे संदेह है कि वह पुलिस को गुमराह करने की योजना बना रहा था।

पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here