हरियाणा के पलवल जिले के कैंप थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुष्कर्म के बाद दी जान से मारने की धमकी
शिकायत के अनुसार, पीड़िता का परिवार साल 2023 में पलवल के सल्लागढ़ में किराए के मकान में रहने आया था। अगस्त 2024 में आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई।
बाप ने बार बार किया दुष्कर्म
मां ने पति पर आरोप लगाया है कि इसके बाद भी आरोपी ने बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कुछ दिन पहले डरते-डरते अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां उसे लेकर कैंप थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का बयान
कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना पुरानी है, इसलिए मामले की गहन जांच की जा रही है।