‘पानी नहीं दिया तो हरियाणा में पंजाब वाली गाड़ियों की एंट्री बंद’: इनेलो

भिवानी: पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा डैम के पानी को लेकर टकराव एक बार फिर तेज हो गया है। पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा को जल आपूर्ति रोकने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बड़े आंदोलन की घोषणा की है।

इनेलो के ज़िला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने भिवानी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बताया कि अगर 24 मई तक पंजाब ने हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं दिया, तो 25 मई से डबवाली बॉर्डर पर पंजाब नंबर की गाड़ियों की हरियाणा में एंट्री रोकी जाएगी। यह निर्णय चंडीगढ़ में आयोजित पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया।

पानी के हक की लड़ाई

इनेलो नेताओं का कहना है कि पंजाब की ओर से पानी रोकना हरियाणा के किसानों के जल अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार राजनीतिक लाभ के लिए हरियाणा का हक छीन रही है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के निर्देशों के अनुसार दोनों राज्यों को समान रूप से पानी मिलना चाहिए।

किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर

अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि यह विवाद केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों किसानों की आजीविका से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने बताया कि भिवानी ज़िले से भी इनेलो कार्यकर्ता आंदोलन में भारी संख्या में भाग लेंगे।

इस बैठक में भिवानी हलका प्रमुख जितेंद्र मिनी गौरीपुर, बवानीखेड़ा के प्रमुख कृष्ण मिताथल, शहरी इकाई के अनिल काठपालिया, रण सिंह श्योराण, राय सिंह ढ़ाबढ़ाणी, सूरजभान एसडीओ, जगराम साहब, हरकेश नागर, विजेंद्र दुहन और किसान सैल के ज़िला प्रमुख अजीत बड़ेसरा सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here