बहादुरगढ़ में युवक की गला रेतकर हत्या, घर में मिला खून से लथपथ शव

बहादुरगढ़ के दिल्ली रोड स्थित श्यामजी कॉम्प्लेक्स के समीप एक कॉलोनी में एक व्यक्ति की गला रेतकर और सिर पर पत्थर से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय भानुप्रताप के रूप में हुई है, जो दो बच्चों का पिता था और परिवार सहित किराए के मकान में रह रहा था। उसका शव रविवार शाम को घर के बेड पर खून से सना हुआ मिला।

सूचना मिलने पर थाना शहर के एसएचओ दिनकर यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद कराया जाएगा।

ढाबे पर करता था काम, जांच में जुटी पुलिस

भानुप्रताप पेशे से ढाबा कर्मचारी था और वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह लंबे समय से श्यामजी कॉम्प्लेक्स के पास किराए के मकान में रह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या शनिवार देर रात की गई। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद, जान-पहचान वालों की भूमिका और अन्य कारणों की भी संभावना खंगाली जा रही है।

पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, कॉलोनी के आसपास रहने वालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएचओ दिनकर यादव का कहना है कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और हत्या की वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here