छिछड़ाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर तीन दिन पहले हुए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी सुभाष ने खुलासा किया कि जमीन के बंटवारे को लेकर पंचायत में विवाद के बाद उन्होंने यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी उत्तराखंड फरार हो गए थे।
जमीन को लेकर था पारिवारिक विवाद
गांव निवासी रामचंद्र ने 8 जून को मतलौडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि लगभग 35 वर्ष पहले उन्होंने अपने छोटे भाई सुभाष के साथ सात एकड़ जमीन खरीदी थी, जो बाद में उनके हिस्से में आई। इसके बदले उन्होंने सुभाष को पुश्तैनी जमीन दी थी। लेकिन अब सुभाष उस जमीन में दोबारा हिस्सा मांग रहा था। इसी मुद्दे को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जहां सुभाष और उसका बेटा जगपाल उर्फ रिंकू गुस्से में पंचायत छोड़कर घर चले गए।
पंचायत में लौटकर किया हमला
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने घर जाकर वारदात की योजना बनाई। सुभाष के बेटे जगपाल ने चाकू छिपा लिया। बाद में पूर्व सरपंच बुद्दू और उनके रिश्तेदार कंवरभान के बुलावे पर दोनों आरोपी दोबारा पंचायत में पहुंचे और सुनील व अनिल पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सुनील की मौत हो गई थी।
सीआईए-1 टीम ने किया गिरफ्तार
सीआईए-1 प्रभारी संदीप कुमार के अनुसार, सोमवार शाम रिफाइनरी मोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और पूरी योजना का खुलासा किया। मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी की कोशिश की जाएगी।