शांतनु हत्याकांड: पुलिस ने पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में हुए शराब व्यवसायी शांतनु की हत्या के मामले में अंबाला एसटीएफ ने कार्रवाई तेज़ करते हुए सोमवार को पांच और आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया, साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में शाहबाद निवासी अभिषेक ठुकराल उर्फ अब्बू प्रमुख है, जिसे इस हत्याकांड में आर्थिक मदद पहुंचाने वाला मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। इसके अलावा यमुनानगर के लंडोरा निवासी प्रभजोत सिंह उर्फ जोत, मुलाना के पोंटी गांव के इकशान सिंह, अधोया गांव निवासी मोहित कुमार और खान अहमदपुर गांव निवासी दीपेंद्र को भी गिरफ़्तार किया गया है। वहीं, मिल्क माजरा गांव के एक किशोर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जांच के दौरान सामने आया है कि कुछ आरोपियों ने वारदात के लिए हथियार और मोटरसाइकिल की व्यवस्था की थी। एसटीएफ इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

अभिषेक की निशानदेही पर मिली अहम कड़ी

तीन दिन पूर्व अभिषेक ठुकराल को गिरफ़्तार किए जाने के बाद पूछताछ में अन्य पांच आरोपियों की भूमिका का खुलासा हुआ। इसके साथ ही अब तक इस केस में गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है।

पूर्व में की गई गिरफ्तारियां

इससे पहले एसटीएफ ने मुख्य शूटर सुजल (निवासी खानपुर, इंद्री), बलजिंद्र सिंह उर्फ मंगू (अकालगढ़, बराड़ा) और शुभम खुराना (खतरवाड़ा, शाहबाद) को भी दबोचा था। जांच में यह भी सामने आया कि यमुनानगर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर राजन (निवासी जंधेडी) की भी इस हत्याकांड में संलिप्तता है, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया है।

डीएसपी अमन कुमार के अनुसार, गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here