सोनीपत: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो आरोपी घायल

हरियाणा के सोनीपत रोहणा-खुरमपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पांव में गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान छिछड़ाना गांव के संदीप और रिंडाना गांव के दीपक के रूप में हुई है। दोनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाशों ने पांच दिन पहले गोहाना के घढ़वाल गांव में नरेश नामक युवक की कार से कुचलकर हत्या की थी |

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश रोहणा-खुरमपुर रोड पर किसी अन्य वारदात की योजना बना रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने जब घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पांव में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस, और दिल्ली से लूटी गई एक सफेद स्विफ्ट कार बरामद की, जिसका उपयोग वारदातों को अंजाम देने में ये आरोपी करते थे। 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि संदीप और दीपक ने एक ही रात में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। इन्होंने घढ़वाल में नरेश को बेरहमी से कुचलकर मार डाला, कोहला गांव में किसान साहिल से गेहूं से भरा ट्रैक्टर लूटा, और नुरनखेड़ा रोड पर ट्रैक्टर को शराब ठेके में टक्कर मारी, जिससे ठेके का शटर टूट गया। इसके अलावा, दोनों ने छिछड़ाना गांव के एक युवक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here