शहरी आवास योजना: यमुनानगर में 2927 परिवारों को मिलेगा प्लॉट

यमुनानगर। शहरी क्षेत्रों में किरायेदारों और बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र के 2927 पात्र परिवारों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बुकिंग के लिए मोबाइल पर भेजी जा रही सूचना

सितंबर 2023 में योजना के तहत पंजीकरण करने वाले आवेदकों में से पात्र व्यक्तियों की सूची सरकार ने नगर निगम को भेज दी है। संबंधित आवेदकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर सूचना भेजी गई है। बुकिंग की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक आवेदक नगर निगम कार्यालय (कक्ष संख्या-15), कन्हैया साहिब चौक पर संपर्क कर सकते हैं।

बुकिंग के बाद मिलेगा अनंतिम आवंटन पत्र

नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के अनुसार, बुकिंग पूरी होने के बाद पात्रों को प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे। इसके पश्चात ड्रॉ के जरिए उन्हें नगर निगम क्षेत्र में प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

अब तक 10903 लोगों ने कराया था पंजीकरण

गौरतलब है कि 13 सितंबर 2023 से शुरू हुई इस योजना के तहत यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के 10,903 लोगों ने आवेदन किया था। पहले चरण में 3139 पात्रों की सूची जारी हुई थी, जिन्होंने 15 फरवरी 2024 तक पोर्टल पर बुकिंग कराई थी। जून 2024 में इन लोगों को अनाज मंडी, जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर दिए गए थे। इसके बाद ड्रॉ के माध्यम से सेक्टर 22, 23, 24 और 26 में लगभग 30 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे।

2927 नए आवेदकों की सूची हुई जारी

दूसरे चरण में चयनित 2927 नए पात्रों को मोबाइल संदेश के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। वे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या नगर निगम कार्यालय में जाकर सहायता ले सकते हैं।

योजना की शुरुआत यमुनानगर से

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना की शुरुआत यमुनानगर से ही की थी। इस योजना के तहत वे परिवार पात्र माने गए हैं जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये या उससे कम है और जिनके पास स्वयं का कोई आवास नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here