हरियाणा के नूंह जिले के आकेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, 24 मई की रात वह अपने पांच बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला रमजान नामक युवक जबरन घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता ने घटना की जानकारी फोन पर अपने पति को दी, जो पेशे से वाहन चालक है। उसके लौटने के बाद मामले को पंचायत में उठाकर सुलझाने की कोशिश की गई। हालांकि कोई समाधान नहीं निकल सका।
मंगलवार देर शाम पीड़ित परिवार ने जब आरोपियों के घर जाकर बातचीत की कोशिश की, तो वहां कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस हमले में पीड़िता, उसके पति और ससुर घायल हो गए। महिला को सिर में गंभीर चोट लगी है, जिस पर टांके भी आए हैं।
परिवार का आरोप है कि आरोपी अब भी उन्हें धमका रहे हैं और जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित पक्ष ने थाना आकेड़ा में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना आकेड़ा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।