जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड चार दिन और बढ़ी

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार की गई थी, की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गई है। गुरुवार सुबह हिसार पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। लगभग डेढ़ घंटे चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने पुलिस को अतिरिक्त रिमांड की मंजूरी दी। इस दौरान मीडिया से कोई अधिकारी बातचीत के लिए सामने नहीं आया और न ही ज्योति को उसके पिता हरीश मल्होत्रा से मिलने की अनुमति दी गई।

तीन केंद्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ

16 मई को गिरफ्तारी के बाद, पुलिस रिमांड के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें तीन दिनों तक अलग-अलग तरीके से उससे पूछताछ कर चुकी हैं। एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को सौंपी है। बुधवार को हालांकि कोई एजेंसी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची, ऐसे में सिविल थाना पुलिस ने खुद ही सेंट्रल जेल में जाकर उससे सवाल किए।

वीडियो, यात्रा और गतिविधियों पर फोकस

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने ज्योति से उसके यूट्यूब चैनल पर बनाए गए कंटेंट, पाकिस्तान की तीन यात्राओं और पहलगाम घटना के बाद बनाए गए वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत की।

अभी तक नहीं मिला कानूनी प्रतिनिधित्व

अब तक ज्योति की ओर से कोई वकील अदालत में पेश नहीं हुआ है। उसके पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि उनके पास वकील करने के लिए संसाधन नहीं हैं और वे समझ नहीं पा रहे कि आगे क्या करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से परिवार सामाजिक तौर पर अलग-थलग महसूस कर रहा है, न तो रिश्तेदार संपर्क कर रहे हैं और न ही पड़ोसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here