मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को मंडी ज़िले के आपदा प्रभावित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावित परिवारों को स्वयं राहत सामग्री प्रदान की। मुख्यमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से सरकाघाट से रैन गलू हेलीपैड पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
हेलीकॉप्टर की उड़ान में यदि पांच मिनट की देरी होती, तो खराब मौसम के चलते उड़ान संभव नहीं हो पाती और मुख्यमंत्री वहां फंस सकते थे। उन्हें सूचना मिली थी कि थुनाग क्षेत्र का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है और वहां खाद्य सामग्री की भारी किल्लत है। इस पर उन्होंने तत्काल हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
गौरतलब है कि थुनाग और जंजैहली उप-मंडलों में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के चलते परिवहन व्यवस्था बाधित हो गई थी। ऐसे में प्रशासन ने हवाई सहायता के माध्यम से 1000 राहत किट तैयार कीं, जिनमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक व अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल थीं। बुधवार को 172 राहत किट वितरित की गईं, जिनमें 90 किटें रैन गलू और 82 किटें जंजैहली क्षेत्र में पहुंचाई गईं। इसके अलावा थुनाग उप-मंडल में संचार बहाल करने हेतु एक वी-सैट पोर्टल भी हेलीकॉप्टर से भेजा गया।
प्रभावित लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है। इनमें से एक शिविर प्राथमिक विद्यालय थुनाग में संचालित है, जहां 200 से अधिक लोग आश्रय लिए हुए हैं। इन्हें भोजन, दवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे नादौन से सड़क मार्ग द्वारा धर्मपुर पहुंचे और वहां से सरकाघाट का दौरा कर वर्षा से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। सरकाघाट में उन्होंने कन्या खेल छात्रावास का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से मुलाकात की और बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सरकाघाट में शीघ्र ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित के बजाय ‘विशेष अवकाश’ के रूप में दर्ज किया जाए, जैसा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिताओं में किया जाता है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक चंद्रशेखर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।