हिमाचल प्रदेश:साइबर ठगों ने उच्च शिक्षा निदेशक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

हिमाचल प्रदेश। साइबर ठगों ने फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का नया गोरखधंधा शुरू किया है। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने उनके परिचितों से पैसों की मांग की। उच्च शिक्षा निदेशक ने एसपी साइबर क्राइम से मामले की शिकायत की है। साइबर क्राइम पुलिस ने अकाउंट डिलीट कराने के प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल ने लोगों से फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे की डिमांड पर राशि जमा न कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग पैसे मांगने वाले को फोन करमैसेज की पुष्टि करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here