हिमाचल: सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री और विधायक को जान से मारने की धमकी

ऊना जिले के हरोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट के विधायक राकेश कालिया को अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी दी गई है।

यह शिकायत हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम जोशी ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह धमकी एक फेसबुक पोस्ट में दी गई, जिसे ‘शार्प शूटर नबाही वाला’ नामक अकाउंट से साझा किया गया था। इस पोस्ट में अमरीश राणा की एक तस्वीर के साथ लिखा गया था कि उसे गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोस्ट पर एक यूज़र ने तलवार से कार्रवाई की मांग की, जिसके जवाब में उक्त अकाउंट से कहा गया, “इस बार तलवार किसी नेता पर ही चलेगी।”

इसके बाद एक अन्य व्यक्ति के सवाल पर अकाउंट से जवाब मिला, “वो डिप्टी सीएम और राकेश कालिया जानें,” जिससे यह संकेत मिला कि टिप्पणी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और विधायक की ओर इशारा कर रही है।

शिकायतकर्ता शुभम जोशी ने कहा कि यह पोस्ट और टिप्पणियां उपमुख्यमंत्री और विधायक के खिलाफ हिंसा भड़काने के उद्देश्य से की गई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अमरीश राणा नामक युवक, जो पंजावर का निवासी है, ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसके बाद उसे एक अन्य मामले में गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया।

शिकायत के साथ फेसबुक पोस्ट की लिंक और संबंधित यूज़र प्रोफाइल की जानकारी भी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि की है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here