हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आगामी एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कांगड़ा में सर्वाधिक 33.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि करसोग में 27.0, पालमपुर 23.8, जोत 16.8, धर्मशाला 16.0, पांवटा साहिब और नगरोटा सूरियां में 13.2, जुब्बड़हट्टी 12.0, कुफरी 8.6, शिमला 7.4, कोठी 7.0 और भरमौर में 6.5 मिमी वर्षा हुई।
सोमवार दोपहर तीन बजे के बाद शिमला में तेज बारिश शुरू हुई, जिससे कई स्थानों पर नालों में उफान आ गया और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 और 17 जून तथा 21-22 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 18 से 20 जून के बीच कुछ क्षेत्रों में भी वर्षा के आसार हैं। 21 और 22 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
तापमान में आंशिक बदलाव की संभावना
अगले तीन से चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद, अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में):
शिमला – 17.4, सुंदरनगर – 21.6, भुंतर – 20.0, कल्पा – 12.3, धर्मशाला – 20.5, ऊना – 23.4, नाहन – 21.5, केलांग – 9.5, पालमपुर – 22.5, सोलन – 19.2, मनाली – 16.1, कांगड़ा – 21.8, मंडी – 22.5, बिलासपुर – 23.0, हमीरपुर – 25.4, चंबा – 20.0, डलहौजी – 13.7, जुब्बड़हट्टी – 17.8, कुफरी – 14.6, कुकुमसेरी – 8.3, नारकंडा – 12.4, भरमौर – 14.6, रिकांगपिओ – 15.5, सेऊबाग – 18.5, कसौली – 20.5, सराहन – 14.7, ताबो – 14.6।