गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल एसडीआरएफ की टीम प्रथम

हिमाचल प्रदेश की राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम ने आठवीं वाहिनी एनडीआरएफ गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय संयुक्त खोज, बचाव एवं राहत (सीएसएसआर) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद ईनाम, पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।

यह प्रतियोगिता 21 से 23 अप्रैल तक आयोजित की गई, जिसमें देशभर की यूनिटों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान उत्तराखंड और तीसरा स्थान आंध्र प्रदेश एसडीआरएफ के नाम रहा है। शिमला, मंडी और कांगड़ा कंपनियों से गठित 18 सदस्यीय हिमाचल एसडीआरएफ टीम ने इससे पहले उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में विजेता बनकर क्वालिफाई किया और अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की टीमाें को पछाड़कर विजेता का खिताब अपने नाम किया है।

टीम में निरीक्षक भग सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अमरनाथ, मुख्य आरक्षी बाली कुमार, बलविंद्र ठाकुर, आरक्षी रमन कुमार, विशाल राणा, रजनीश कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, गुरुदत्त, नवीन कुमार, छबील नेगी, हिमांशु चौधरी, गुरसिमरन सिंह, अमन डरोच और आकाश कुमार शामिल हैं। इनके साथ प्रशिक्षक विकास जामरा और शशिपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक राज्य आपदा मोचन बल हिमाचल प्रदेश ने इस जीत के लिए टीम को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here