झांसी से लौटे कोरोना मरीज से पूरा परिवार हुआ संक्रमित
कुल सैंपल 51420
कुल नेगेटिव 50793
कुल पॉजिटिव 486
ठीक हुए 293
पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 11
उपचाराधीन 176
कोरोना से मौत 06
शिमला – हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में होम क्वारंटाइनव्यक्ति के संक्रमित निकलने के बाद उसके परिवार के पांच लोग भी संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में इन पांच मामलों सहित कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सिरमौर जिला के तीन, कांगड़ा के दो और सोलन व चंबा का एक-एक नया मामला शामिल है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 486 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 24 लोग स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 176 रह गई है। गौरतलब है कि प्रदेशभर से कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 1198 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें जिला बिलासपुर के 60, चंबा के 76, हमीरपुर के 131, कांगड़ा के 273, जिला कुल्लू के 48, मंडी जिला के 54, शिमला के 167, सिरमौर जिला के 116, सोलन जिला के 151 और ऊना जिला के 122 सैंपल शामिल थे। किन्नौर से शुक्रवार को एक भी सैंपल नहीं लिया गया था। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1054 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि तीन सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 141 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 51 हजार 420 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 50 हजार 793 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में अब कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 486 हो गई है। इसके अलावा 293 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 176 रह गई है। हिमाचल में छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
झांसी से लौटे कोरोना मरीज से पूरा परिवार हुआ संक्रमित
हमीरपुर – जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के परिवार के पांच अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। शुक्रवार दोपहर बाद आई इस रिपोर्ट ने पूरे जिला में हड़कंप मचा दिया है। एक साथ पॉजिटिव आए ये सभी पांच लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। ऐसे में चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि 29 मई को झांसी से आया सुजानपुर के छनेड़ का यह व्यक्ति होम क्वारंटाइन था। ऐसे में चिंता इस बात की बढ़ गई है कि आखिर इसके प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क में और कितने लोग आए होंगे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए परिवार के इन लोगों में संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, बेटा, माता-पिता और एक भतीजी भी शामिल है। संक्रमित व्यक्तियों को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए इन पांच संक्रमितों में पॉजिटिव व्यक्ति की 34 वर्षीय पत्नी, उसका 10 वर्षीय बेटा, 59 वर्षीय पिता, 57 वर्षीय माता और एक नौ वर्षीय भतीजी शामिल है।