सीबीआई ने गुरुवार को झाकड़ी कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर धर दबोचा। यह कार्रवाई शिमला जोन के पुलिस अधीक्षक राजेश चहल के नेतृत्व में डीएसपी गोविंद सोलंकी की टीम ने की।
सूत्रों के मुताबिक, एक ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि अधिकारी कार्य स्वीकृति के एवज में घूस की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।