हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने और मूसलधार बारिश के कारण आई बाढ़ व भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। प्रभावित क्षेत्रों की सुध न लेने के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहीं मंडी की सांसद कंगना रनौत ने अब अपना पक्ष रखा है।
सांसद कंगना ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “हिमाचल में हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने मंडी के सराज सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के नेता श्री जयराम ठाकुर जी ने सुझाव दिया कि जब तक संपर्क मार्ग और पहुंच के साधन बहाल नहीं हो जाते, तब तक प्रतीक्षा करना उचित होगा।”
कंगना ने आगे लिखा कि मंडी के उपायुक्त ने भी आज रेड अलर्ट जारी किया है और वे प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने का प्रयास करेंगी।
हालांकि, उनकी इस सफाई पर भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए। एक यूजर ने टिप्पणी की, “यह इंतजार का नहीं, बल्कि लोगों के साथ खड़े होने और त्वरित कार्रवाई करने का समय है। आपकी मौजूदगी से न केवल राहत मिल सकती है, बल्कि लोगों में आशा का संचार भी होगा। हम आपसे इससे अधिक की अपेक्षा रखते थे।”
उल्लेखनीय है कि बीते दिन जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कंगना के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में न पहुंचने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।