शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला सहित कई जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई। बीती रात सबसे अधिक वर्षा पालमपुर में 145.4 मिमी रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा जोगिंदरनगर में 113.0, नाहन में 94.0, बैजनाथ में 85.0, पांवटा साहिब में 58.4, गोहर में 55.0, कांगड़ा में 37.4, जोत में 30.0, रायपुर मैदान में 29.2, अंब में 25.6 और कसौली में 22.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
नदी का प्रवाह अवरुद्ध, खतरे में आए कई गांव
धर्मपुर के पाड़च्छू में निर्माणाधीन पुल के लिए डंप की गई मिट्टी के कारण जालंधर-अटारी-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड्ड का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो गया। इससे खड्ड ने झील का रूप ले लिया है, जिससे गासिया माता मंदिर, एक सराय और श्मशान घाट जलमग्न हो गए हैं। पानी के बढ़ते स्तर से आसपास के गांवों पर खतरा मंडराने लगा है।
आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग शिमला ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को पूरे हिमाचल को कवर कर लिया है। विभाग ने अगले कुछ घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में 1 जुलाई तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 25 से 27 जून तक व्यापक वर्षा की चेतावनी दी गई है। 25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 जून से 1 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भूस्खलन और बाढ़ की आशंका को लेकर एडवाइजरी जारी
राज्य पुलिस मुख्यालय ने संभावित बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलों के एसपी को आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सतर्क रखने और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 112, व्हाट्सएप, ईमेल और नजदीकी थानों के संपर्क सूत्रों को जनता के साथ साझा करने को कहा गया है। आम नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से परहेज करने और नदी-नालों के समीप न जाने की सलाह दी गई है।
बांधों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। कुल्लू, बिलासपुर और ऊना जिलों में जल क्रीड़ा गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।
ब्यास नदी में फिसलकर युवक की मौत
कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रांगड़ी के पास मंगलवार को एक युवक ब्यास नदी में फिसलकर गिर पड़ा और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बीर चंद पुत्र नरपत चंद, निवासी शिरढ (कुल्लू) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार युवक कार वॉश सेंटर के पास खड़ा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह नदी में गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में वह बहता चला गया और दूर जाकर पत्थरों के बीच फंसा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।