मानसून ने हिमाचल को पूरी तरह किया कवर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के संपूर्ण क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे राज्य के अनेक हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे भारी बारिश शुरू हुई। पिछले 24 घंटों में नादौन में 63.5 मिमी, कांगड़ा में 55.5 मिमी, पांवटा साहिब में 49 मिमी, हमीरपुर में 46 मिमी, गुलेर में 42.4 मिमी, नेरी में 39 मिमी, मंडी में 34.2 मिमी, भराड़ी में 33.4 मिमी और सुजानपुर टिहरा में 20.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

अलर्ट जारी, इन जिलों में रहे सावधान
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में 30 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। 24, 28, 29 और 30 जून को कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं, जबकि 25 से 27 जून तक अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। 24, 26, 27, 29 और 30 जून को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

तापमान में गिरावट की उम्मीद
राज्य में आने वाले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है। अधिकतम तापमान भी अगले 2-3 दिनों में 2-3 डिग्री तक घट सकता है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री की वृद्धि की संभावना जताई गई है।

पाड़छू झील बनी खतरा, मंदिर डूबने की आशंका
मंडी जिले के पाड़छू क्षेत्र में बारिश के बाद झील का आकार बढ़ गया है, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। गासिया खड्ड में जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे एक मंदिर डूबने की कगार पर है। यहां पुल निर्माण के लिए डंप की गई मिट्टी परेशानी का कारण बन रही है, जिसे प्रशासन के आदेश के बावजूद अब तक नहीं हटाया गया है। इससे धर्मपुर क्षेत्र तक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

सतलुज का जलस्तर बढ़ा, पोवारी में बांध निर्माण रुका
किन्नौर जिले के पोवारी क्षेत्र में सतलुज नदी पर बनाए जा रहे बैराज का कार्य नदी का जलस्तर बढ़ने से ठप हो गया है। निर्माण कार्य कर रही पटेल कंपनी के महाप्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के चलते सोमवार से ही काम रोक दिया गया था। फिलहाल, साइट पर निगरानी जारी है और किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। अंडरग्राउंड काम प्रभावित हुआ है और कार्य दोबारा शुरू होने के लिए जलस्तर के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here