हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर उठे सवालों पर लोक सेवा आयोग ने दी सफाई, जांच जारी

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और नकल के आरोपों को लेकर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। आयोग ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि 15 जून, 2025 को यह परीक्षा जिला प्रशासन के सहयोग से पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की गई। आयोग के अनुसार, परीक्षा प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

सीसीटीवी निगरानी और तलाशी व्यवस्था रही सख्त

आयोग ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथ सघन तलाशी की गई थी। हर स्तर पर सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया गया। बावजूद इसके, उत्तर कुंजी जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर परीक्षा में धोखाधड़ी और नकल के दावे सामने आए हैं। आयोग ने इन दावों की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

अब तक नहीं मिला कोई ठोस सबूत

आयोग ने बताया कि जिन केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं, वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अब तक की पड़ताल में किसी प्रकार की अनियमितता का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है। न ही केंद्राधीक्षकों, निरीक्षण अधिकारियों या जिला प्रशासन से ऐसी कोई शिकायत आयोग को प्राप्त हुई है।

झूठी खबरों पर होगी सख्त कार्रवाई

आयोग ने सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने दोहराया कि वह पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर कार्य करता है और इस संवैधानिक संस्था की छवि को धूमिल करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिकायतें सीधे आयोग को दें, मिलेगी जांच

लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें परीक्षा संचालन को लेकर कोई संदेह या शिकायत है तो वे सीधे आयोग से संपर्क करें। सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here