हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लारजी-सैंज सड़क पर पागल नाला के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिससे मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के समय कार में कुल तीन लोग सवार थे।
तीनों ही सैंज उपमंडल के रेंह गांव (बनोगी) के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सैंज पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है।