हिमाचल में स्टंटबाजी: बिलासपुर में चलती एसयूवी से लटके युवक

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पनोह कस्बे के पास एक खतरनाक स्टंट का मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने चलती एसयूवी से बाहर झूलते हुए जानलेवा करतब किए। इस घटना का वीडियो घुमारवीं क्षेत्र के एक जागरूक नागरिक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की एसयूवी में सवार युवक सड़क पर चलते समय गाड़ी से बाहर लटककर स्टंट कर रहे हैं। यह हरकत न केवल उनकी जान को खतरे में डालती है, बल्कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सीधा उल्लंघन भी है।

स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए ट्रैफिक पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि फोरलेन जैसी तेज रफ्तार सड़कों पर इस प्रकार की स्टंटबाजी से बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार, घटना स्थल से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर पुलिस थाना मौजूद है, फिर भी यह खतरनाक कृत्य बिना रोक-टोक जारी रहा।

बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि चलती गाड़ी में स्टंट करना या सड़क पर हुड़दंग फैलाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

कुमारहट्टी में स्टंट के दौरान बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर, फरार

कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुमारहट्टी के पास एक बाइक सवार ने स्टंट करते हुए सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। कार मालिक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है।

सुबाथू के गंभरपुल में ऑल्टो ने स्कूटी को मारी टक्कर, चालक घायल

सुबाथू क्षेत्र के गंभरपुल में हिट एंड रन की एक और घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात ऑल्टो चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया। दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पास में मौजूद टैक्सी चालक की मदद से कुनिहार अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि दोषी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here