सोलन: पुलिस ने सोलन बाइपास के समीप एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक युवक खुद को हरियाणा के एक विधायक का निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) बता रहा था। जब उससे पहचान पत्र मांगा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। वाहन पर लगी नंबर प्लेट भी जांच में फर्जी पाई गई।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी परवाणू से हूटर बजाते हुए सोलन की ओर आ रही थी। यातायात पुलिस ने दोहरी दीवार क्षेत्र में नाका लगाकर वाहन को रोका। गाड़ी में हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक युवक, एक महिला और चालक मौजूद थे। पूछताछ के दौरान वर्दीधारी युवक ने खुद को हरियाणा के एक विधायक का सुरक्षा कर्मी बताया।
मांगने पर वह कोई आधिकारिक पहचान पत्र नहीं दिखा सका। जब पुलिस ने वाहन का नंबर ऐप के माध्यम से जांचा तो वह भी गलत पाया गया। स्कॉर्पियो पर लगाया गया नंबर असल में एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी का था। इसके अलावा पुलिस ने युवक के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
एएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन का नंबर और पीएसओ होने का दावा दोनों फर्जी हैं। तीनों से पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।