कुंजाहल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ओवरडोज की आशंका

कुंजाहल में एक निजी कंपनी में कार्यरत 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला नशे की ओवरडोज से मौत का प्रतीत हो रहा है। युवक अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रहा था और सभी एक ही कंपनी में काम करते थे।

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी अफजल खान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अफजल लंबे समय से नशे का आदी था। उसके पिता नूरुद्दीन अंसारी ने बताया कि बेटे की आदतों को देखते हुए उसे अकेले बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।

ईद के मौके पर शनिवार को कंपनी में अवकाश होने के कारण अफजल सुबह नमाज पढ़ने गया था और फिर घर लौट आया। शाम करीब पांच बजे वह अपनी मां का मोबाइल लेकर बाहर चला गया। इसी दौरान बलियाना से एक व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर बताया कि अफजल अचेत अवस्था में पाया गया है।

परिजनों ने तत्काल उसे घर लाकर संभाला। कुछ देर तक वह सामान्य रूप से बातचीत करता रहा और फिर सो गया। रात करीब 9 बजे तक उसके शरीर में हरकत थी, लेकिन 11 बजे के आसपास उसकी सांसें धीमी पड़ने लगीं। परिजन उसे बद्दी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मामला prima facie नशे की अधिक मात्रा लेने का प्रतीत होता है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here