लुधियाना, पंजाब से अमरनाथ यात्रा पर निकले आठ युवाओं का पहला जत्था बुधवार शाम बालटाल पहुंचा। स्थानीय लंगर में रात्रि विश्राम और स्वागत के बाद गुरुवार तड़के करीब पांच बजे वे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लाइन में लग गए। भारी भीड़ और धक्कामुक्की के बीच जब ये श्रद्धालु सुबह छह बजे मुख्य चेक प्वाइंट पर पहुंचे, तो हैरानी तब हुई जब जांच के दौरान उनके सात यात्रा पास फर्जी पाए गए।
पास स्कैन करने पर सिस्टम में उनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। पूछताछ में युवकों ने बताया कि श्रीनगर स्थित पंथाचौक ट्रांजिट कैंप में एक युवक ने उनसे आधार और अन्य दस्तावेज लेकर कुछ पैसे लेकर ये कार्ड बनवाए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी सात साथी बेहद परेशान हो गए। वे दोबारा उसी लंगर स्थल पर लौटे जहां उन्होंने रात बिताई थी। वहां सेवा में लगे एक सेवादार ने जब पूरी स्थिति जानी, तो उसने पुलिस से संपर्क कर युवक की रिहाई की गुहार लगाई।
मामले की जांच जारी है और पुलिस फर्जी पास तैयार करने वाले गिरोह का पता लगाने में जुटी है।