प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जम्मू इकाई ने शुक्रवार को पटनीटॉप क्षेत्र में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.78 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां अटैच की हैं। इनमें कई भूखंड, इमारतें और तीन होटल—होटल पाइन हेरिटेज, होटल ड्रीम लैंड और होटल शाही संतूर—शामिल हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है।
ईडी की यह कार्रवाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पटनीटॉप क्षेत्र में कई होटलों और गेस्ट हाउसों ने पटनीटॉप विकास प्राधिकरण (PDA) की मंजूरी के बिना अनाधिकृत निर्माण किए। साथ ही, कृषि भूमि, वन क्षेत्र और रिहायशी ज़ोन में नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की गईं। आरोपों के अनुसार, PDA के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, जिन्होंने कथित तौर पर इन अनियमितताओं को अनदेखा किया।
ईडी की जांच में खुलासा
ईडी की जांच से स्पष्ट हुआ है कि जब्त किए गए तीनों होटलों ने निर्धारित मानकों से अधिक निर्माण कर व्यावसायिक लाभ उठाया। PDA की अनुमति से अधिक निर्माण कर संचालित हो रहे इन प्रतिष्ठानों से होने वाली आय को भी एजेंसी ने जब्त कर लिया है। एजेंसी का मानना है कि इन गतिविधियों के जरिए बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की गई।
जनवरी में भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले इसी मामले में ईडी ने जनवरी 2025 में होटल त्रिनेत्रा रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड से जुड़ी लगभग 14.93 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया था। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, जांच अब भी जारी है और आगे भी कुछ और संपत्तियों के अटैच होने या नए नामों के सामने आने की संभावना है। जांच के दायरे में यह भी शामिल है कि PDA के नियमों की अनदेखी किन स्तरों पर और किनके सहयोग से की गई।