श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को जैसे ही आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली, सेना और सीआरपीएफ की सहायता से चटरू के कुचल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू
इस बीच, तीन जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाया गया है। इस बार श्रद्धालुओं को लखनपुर यात्रा रिसेप्शन सेंटर से जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर तक विशेष सुरक्षा काफिले में लाया जाएगा। सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह प्रबंध पहली बार लागू किया जा रहा है।
पहलगाम हमले के बाद संवेदनशीलता बढ़ी
पहलगाम क्षेत्र में पूर्व में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रा मार्गों पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से संभावित घुसपैठ और हाल में सनियाल तथा अंबे नाल में हुई मुठभेड़ों के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
आईबी से लेकर नेशनल हाईवे और सभी लिंक सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े नाके लगाए गए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी हो चुकी है। पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
पहाड़ी इलाकों पर भी नजर, श्रद्धालुओं के मार्ग डायवर्जन पर सख्ती
केवल सीमावर्ती और मैदानी क्षेत्रों ही नहीं, बल्कि सुरक्षाबलों की नजर अब पहाड़ी इलाकों पर भी बनी हुई है। हाल ही में उधमपुर के बिहाली क्षेत्र में एक आतंकी को मुठभेड़ में ढेर किया गया था। इस बार प्रशासन का विशेष ध्यान इस बात पर है कि श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी भी हालत में लिंक मार्गों की ओर डायवर्ट न हों।