राजोरी में फिर दिखे घुसपैठिए: भारतीय सेना की फायरिंग से भागे आतंकी

राजोरी ज़िले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अंतर्गत आने वाले केरी सेक्टर के बारात गाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बार फिर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जानकारी के मुताबिक, सीमा पार से आए आतंकियों के एक समूह ने भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया, जिसे सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाम कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच भारतीय जवानों ने एलओसी के दूसरी ओर हलचल देखी। बताया गया कि 3 से 4 आतंकियों का एक दल भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। जवानों ने बिना समय गंवाए गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे आतंकी घबरा गए और मौके से वापस भाग गए।

इस कार्रवाई के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेरते हुए व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी घने इलाके में छिपे हो सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान को सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

सेना की तत्परता और चौकसी से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि सीमा पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here