जम्मू-कश्मीर: आतंक केस में जेल में बंद सहयोगी के घर पुलिस छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों और उनके सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अवंतीपोरा पुलिस ने रविवार, 29 जून को एक आतंक समर्थक के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पंपोर के लाधू बाटापोरा क्षेत्र में की गई, जहां मोहम्मद मकबूल वानी के आवास की तलाशी ली गई।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह छापेमारी थाना अवंतीपोरा में दर्ज एफआईआर संख्या 24/2025 की जांच के तहत की गई। वानी की संलिप्तता आतंकवाद से जुड़े मामलों में सामने आने के बाद उसके आवास की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान एसडीपीओ अवंतीपोरा और कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। मकबूल वानी वर्तमान में पुलवामा जिला जेल में न्यायिक हिरासत में है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने घर में रखी वस्तुओं की जांच की और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। इसका उद्देश्य आतंकियों से संबंधों के प्रमाण जुटाना था।

छापेमारी अभियान रहेगा जारी
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवंतीपोरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आतंक से पूरी तरह निपटने तक ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। क्षेत्र में शांति बहाली के लिए आतंकी नेटवर्क के हर स्तर को खत्म करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है।

पहलगाम हमले में सहयोग के आरोप में दो गिरफ्तार
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले में मदद करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क इलाके से बशीर अहमद जोथर शामिल हैं। जांच में सामने आया कि दोनों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को हमला करने से पहले पनाह दी थी।

NIA के अनुसार, ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। आरोपियों ने उन्हें भोजन, आश्रय और अन्य जरूरी सहायता प्रदान की थी। एनआईए ने दोनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here