जम्मू में रातभर जारी भारी वर्षा के कारण तवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे नदी का प्रवाह तेज हो गया है। इस बीच, तेज बहाव के बीच एक व्यक्ति फंस गया, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों के लिए 27 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान क्षेत्र में तेज बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों से पत्थर गिरने जैसी घटनाओं की आशंका जताई गई है। साथ ही, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। वहीं, कश्मीर में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
3 जुलाई से पहले बारिश का दौर रहेगा जारी
तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले ही मानसून जम्मू संभाग के कई जिलों में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 30 जून तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऑरेंज अलर्ट के तहत राजौरी, रियासी, रामबन, जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ और डोडा जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
उमस से भी बढ़ी परेशानी
मंगलवार को जम्मू में आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई। हालांकि, आद्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंचने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।